ISI चीफ पाशा ने फिर खोला मुंह, भारत को दी धमकी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के चीफ शुजा पाशा ने भारत को धमकी दी है। पाशा ने कहा है कि अगर भारत ने एबटाबाद जैसी कार्रवाई की तो पाकिस्तान उसके खिलाफ हमला कर देगा। पाशा ने कहा कि पाकिस्तान भारत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। लेकिन भारत सरकार ने पाशा की इस धमकी को गीदड़ भभकी करार देते हुए इस पर प्रतिक्रिया देने तक की जहमत नहीं उठाई।
दरअसल लादेन की मौत के बाद से आईएसआई चीफ शुजा पाशा मुंह छिपाए फिर रहे थे। लेकिन अब एक बार फिर पाशा ने भारत को धमकी दी है। शुजा पाशा ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान में एबटाबाद जैसी कार्रवाई करने की गलती की तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा। पाशा ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि पाकिस्तान ने भारत में हमले की जगह चुन रखी है और अगर भारत ने पाकिस्तान में कोई कार्रवाई की तो पाकिस्तान उन जगहों पर हमला कर देगा। इतना ही नहीं, पाशा ने और आगे बढ़कर ये तक कहा कि आईएसआई और पाकिस्तानी फौजों ने ऐसे हमले की बाकायदा रिहर्सल तक कर रखी है। शुक्रवार को पाकिस्तानी सीनेट और नेशनल एसेंबली के ज्वाइंट सेशन में बोलते हुए पाशा ने ये धमकी दी।

मालूम हो कि एक मई को अमेरिकी फौजों ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक खुफिया फौजी ऑपरेशन के दौरान दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। उसके बाद से ही आईएसआई प्रमुख शुजा पाशा अपना मुंह छिपाते फिर रहे हैं। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि पाशा और आईएसआई को इस हमले की भनक तक नहीं लग पाई। वहीं अमेरिका का आरोप है कि आईएसआई ने ही एबटाबाद में लादेन को पनाह दी थी। पाशा की हालत इतनी खराब थी कि लादेन की मौत के बाद कई दिनों तक अंडरग्राउंड हो गए थे।
वैसे भारत सरकार भी पाशा की इस धमकी को गीदड़ भभकी से ज्यादा नहीं मानती। इसलिए प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, एनएसए और तीनों सेना प्रमुखों की बैठक में पाशा के बयान का जिक्र तक नहीं हुआ। अमेरिकी कार्रवाई के बाद पाशा की विदाई के चर्चे भी जोरों पर हैं। उनके जगह लेने के लिए आईएसआई के नए प्रमुख के नाम का ऐलान भी हो चुका है। ऐसे में जाहिर है कि पाशा एबटाबाद में कटी अपनी नाक भारत विरोधी बयान देकर बचाना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment